उत्तराखण्ड
टनकपुर में 70.69 प्रतिशत तो बनबसा में 75.41 प्रतिशत हुआ मतदान, टनकपुर में 10,481 मतदाताओं ने किया मतदान, युवाओं,बुजुर्गों, महिलाओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
टनकपुर – पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मतदाता मतदान करने पहुंचे जिसमे बुजुर्ग और युवाओं, महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया, प्रातः 8 बजे से मतदान प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया कई बूथों में मतदाताओं की संख्या कम होने पर मतदान प्रक्रिया शाम 5:00 तक समाप्त हो गई, वही कई बूथों में मतदाताओं की लंबी लाइन के चलते हैं मतदान प्रक्रिया 5:00 बजे के बाद तक चली, वार्ड नंबर 09 के बूथ में एक अस्वस्थ 85 वर्षीय बुजुर्ग बीलचेयर का सहारा लेकर मतदान करने पंहुचा, वही 18 वर्षीय युवा चरंजीत सिंह नें भी पहली बार अपने मत का प्रयोग किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर नगर पालिका परिषद में 14,826 मतदाताओं में से 10,481 मतदाताओं नें मतदान किया जो कि 70.69 प्रतिशत रहा, बनबसा नगर पंचायत में 4,872 मतदाताओं में से 3,674 मतदाताओं नें मतदान किया जो कि 75.41 प्रतिशत वहीं चंपावत नगर पालिका परिषद में 7,679 मतदाताओं में से 4,938 मतदाताओं ने मतदान किया जो की 64.31 प्रतिशत रहा, लोहाघाट नगर पालिका परिषद में 6,312 मतदाताओं में से 4,084 मतदाताओं ने मतदान किया जो की 64.70 प्रतिशत रहा, टोटल चंपावत जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्रों में 6.794 प्रतिशत मतदान हुआ