Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कुमाऊं में सादगी के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

नैनीताल। 73वॉ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सागदी के साथ मनाया गया। सरोवर नगरी में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में प्रकाशमान किया गया। फ्लैट्स मैदान एवं आयुक्त कार्यालय में आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, कलैक्ट्रेट परिसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एटीआई में संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री रावत ने ध्वाजारोहण करते हुए फ्लैट्स मैदान में आयोजित भव्य परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतन्त्र दिसवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किये हैं।
श्री रावत ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ ही प्रयोग इस प्रकार करना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन न हो। हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन भी पूरी निष्ठा से करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को कर्तव्य बोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्रता संग्राम के नायकों, देश की सीमाओं व देश की आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों को भी नमन करता हूॅ। सभी से अपील करते हुए श्री रावत ने कहा लोकतन्त्र के महान उत्सव पर सभी अपने-अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें ताकि देश को साफ-सुथरा लोकतंत्र मिल सके। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवयुवकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वें भी अपना मतदान अवश्य करें। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को कोविड-19 संक्रमण के दौरान चलाये गये अभियान मिशन हौसला के अन्तर्गत विशिष्ट कार्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -  जहरखुरानियों ने उत्तराखंड में फिर दी दस्तक : नेपाली यात्री हुआ शिकार रोडवेज बस के चालक परिचालक ने कराया भर्ती

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन बेला पर हम सभी संविधान के मूलभूत आदर्शों की रक्षा एवं राज्य तथा राष्ट्र के सर्वांगींर्ण विकास के लिए संकल्पबद्व होना चाहिए। श्री गर्ब्याल ने कहा कि देश के विकास में सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सबसे बड़ा योगदान होता है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं निष्ठा से योजनाओं का लाभ पात्र जनता तक पहुॅचाये तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, आइआरबी प्रथम बेलपड़ाव, महिला नागरिक पुलिस नैनीताल, महिला पीएसी 31वीं वाहिनी रूद्रपुर एवं एनसीसी की टोली ने परेड में प्रतिभाग करते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में नागरिक पुलिस महिला प्रथम, यातायात पुलिस द्वितीय व नागरिक पुलिस तृतीय पर रही। इस अवसर पर तल्लीताल डॉठ महात्मा गॉधी जी, शहीद मेजर राजेश अधिकारी, डॉ भीमराव अम्बेडकर व मल्लीताल स्थित पं गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रृद्वा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ रेंज डॉ नीलेश आनन्द भरणें, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, परेड के प्रथम कमांडर नितिन लोहनी, द्वितीय कमाण्डर संदीप नेगी, तृतीय कमाण्डर रमेश सिंह नेगी के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इधर 73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी के.एल. टम्टा द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ ही सूचना कर्मियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण में प्रतिभाग करते हुए संविधान की शपथ ली। श्री टम्टा ने कहा कि हम सब भारत के नागरिक हैं इस अवसर पर हम सब को मिलकर गणतंत्र दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होने कहा हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना होगा, और बन्धुता बढाने के लिए दृढ संकल्प होने के साथ देश के लिए शहीदों का नमन करना चाहिए।
इस मौके पर नैनीताल दैनिक आज के भूपेंद्र रौतेला,हिन्दुस्तान के नवीन पालीवाल, सूचना विभाग के दीवान गिरी गोस्वामी, उमेद सिंह जीना, प्रकाश पाण्डे, सुधीर कुमार, अंकुर के साथ अन्य गणमान्य लोंग एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News