कुमाऊँ
धूम धाम से मनाया गया 75वा स्वतंत्रता दिवस
रानीखेत। 75वे स्वतंत्रता दिवस पर रानीखेत के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अल्मोड़ा के रानीखेत नगर मंडल में “एक दौड़ देश के नाम” मैराथन रैली का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता वर्मा रहीं।
इस सफ़ल कार्यक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी रानीखेत के पदाधिकारियों व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों विशेष रूप से पावस जोशी, कैलाश बिष्ट, साहिल बेलवाल व कमल गिरी ने अपना विशेष योगदान दिया। वहीं छात्र नेता मनीष भैंसोड़ा व सुधांशु भट्ट के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर छात्रों ने एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए गांधी चौक में एकत्रित होकर भारतीय वीर जवानों को याद करते हुए भारत माता की जय के नारों के साथ आगे बढ़कर विजय चौक होते हुए संघ कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया। संघ कार्यालय पहुंचकर संघ प्रचारक ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
बलवन्त सिंह रावत