उत्तराखण्ड
यहां सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत,माँ घायल
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां सड़क किनारे खड़े मां बेटे को तेज रफ्तार पिकअप वाहन में टक्कर मार दी जिससे महिला घायल हो गई जबकि उसके आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के तहसील कण्डीसौड में सड़क किनारे खड़े दो लोगों को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बगिंयाल-ज्वारना मोटर मार्ग के सिवाली पातल के पास सडक किनारे खडे माँ व उसके बेटे को पिकप वाहन सं0-यूके 09सीए-0925 ने टक्कर मारी जिन्हें निजी वाहन से मसीहा अस्पताल चम्बा ले जाया गया।जहां ईलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई जबकि बच्चे की मां इस घटना में घायल हो गई।
महिला की पहचान संगीता देवी पत्नी प्यार सिंह उम्र-35 वर्ष , निवासी ग्राम- सिवाली पातल कण्डीसौड के रूप में हुई है। जबकि मृतक
आरव पुत्र प्यार सिंह उम्र-08 वर्ष, पता-उपरोक्त बताया गया है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
















