Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विकासखंड ताड़ीखेत निवासी 87 वर्षीय वृद्धा का क्षत-विक्षत शव बरामद

रानीखेत । रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत विकासखंड से लगभग 7 किलोमीटर दूर ऊणी महादेव जाने वाले मोटर मार्ग के पास स्थित भैजियाधारा मोड़ के नीचे 87 वर्षीय वृद्धा का क्ष‌त विक्षत शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से हड़कंप मच गया। वृद्धा के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से क्षत विक्षत नोचा गया है, जिस कारण ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले की आशंका जताई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रभारी तहसीलदार निशा रानी और वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी टम्टा सहित पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लंबे समय से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ग्रामीणों ने पथुली क्षेत्र में तेंदुए के आतंक की सूचना वन विभाग को दी थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसकी परिणति एक वृद्धा की जान के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं ब्लाक प्रमुख हीरा रावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग और राजस्व विभाग के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय रानीखेत भेजा। उप राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

वन क्षेत्राधिकारी टम्टा का कहना है कि पोस्टमार्टम के आधार पर जंगली जानवर के खाए जाने की पुष्टि के पश्चात विभाग से मिलने वाली ₹4लाख की राशि को दिए जाने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर फिलहाल पिंजड़ा लगा दिया है। जिस पर विभाग अपनी पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पथुली गांव की रहने वाली थी। उसका परिवार ताडीखेत बाजार में रहता था। बताया जा रहा है कि वृद्धा कई बार रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से चली जाती थी, जिस कारण परिजन भी निश्चिंत रहते थे। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं क्षेत्र में आतंक का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला

“प्रथम दृष्टिया मामला जंगली जानवर द्वारा हमले का ही लग रहा है। जंगली जानवर कमर से नीचले हिस्से पर ही अटैक करते हैं। वृद्धा के कमर से नीचे का हिस्सा क्षत विक्षत है। महिला शुक्रवार की देर शाम ऊंणी गांव के लिए निकली थी। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए गोविन्द सिंह माहरा, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया है।,,

ख्याली आर्या
उप राजस्व निरीक्षक

“ग्रामीणों के कहने पर फिलहाल वहां पिंजड़ा लगा दिया गया है। जिस पर विभाग अपनी पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। वृद्धा के कमर से ‌नीचे का हिस्सा बुरी तरह से नोचा गया है। अब मृत्यु कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।,,

हरीश टम्टा,

वन क्षेत्राधिकारी, रानीखेत

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News