Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, जुआ फड़ से 9 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये बरामद

हल्द्वानी। धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गन्त चलाये जा रहे अभियान के तहत् डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, शान्तुन पारसर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा बीते रात्रि मण्डी क्षेत्र में शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैंकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने मौके पर जुये के फड से 09 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये नकद धनराशि एवं 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ लाख तक की है बरामद किये गये हैं। इस दौरान जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर,चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रूद्रपुर,संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर,महेन्द्र सिहं निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी, महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून,नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी,अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर ऊ0सि0नगर, नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम, संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर के नाम शामिल हैं।

इस मौके पर पुलिस टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रशिक्षि पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत,उ0नि0 दिनेश जोशी- चौकी प्रभारी मण्डी,उ0नि0 दिलवर भण्डारी, कानि0 इसरार अहमद,कानि0 वीरेन्द्र चौहान,कानि0 कुन्दन कठायत,कानि0 इसरार नबी,कानि0 अरूण राठौर, कानि0 लक्ष्मण सिहं आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  पाला बढ़ाएगा टेंशन, पड़ रही कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News