Connect with us

उत्तराखण्ड

चकराता में निर्माणाधीन कॉटेज में लगी आग, समय रहते टला बड़ा हादसा

देहरादून जिले के चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर शुक्रवार को कनासर के पास एक निर्माणाधीन कॉटेज में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरा कॉटेज जलकर पूरी तरह राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद मजदूरों की सतर्कता के चलते आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना दोपहर के समय की है, जब रिजॉर्ट परिसर में कुछ नए कॉटेज तैयार किए जा रहे थे। उसी दौरान अचानक एक कॉटेज से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने पूरी संरचना को अपनी चपेट में ले लिया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार ने जानकारी दी कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि समय रहते मजदूर और स्थानीय लोग सक्रिय न होते, तो आग रिजॉर्ट के अन्य हिस्सों तक पहुंच सकती थी और काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।

गौरतलब है कि चकराता क्षेत्र में यह आग लगने की कोई पहली घटना नहीं है। इससे एक दिन पहले गुरुवार रात को देहरादून के पलटन बाजार में भीषण आगजनी की घटना सामने आई थी, जिसमें चार दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। इसके अलावा गुरुवार को ही चकराता मार्ग पर एक लोडर वाहन में आग लग गई थी। उस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई थी, लेकिन वाहन में रखा सारा सामान आग में जल गया था। इन दोनों मामलों में भी स्थानीय लोगों की तत्परता ने हालात को और बिगड़ने से बचाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने न सिर्फ प्रशासन को सतर्क किया है, बल्कि आम लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है। इलाके में आग से निपटने के पर्याप्त इंतज़ामों की मांग अब तेज़ हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News