Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून के विकासनगर में बड़ा हादसा, शक्ति नहर में गिरी कार, एक महिला की दर्दनाक मौत, चार लोगों की जान बची

देर रात उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

हादसा तब हुआ जब कार में सवार पांच लोग विकासनगर से ढकरानी की ओर जा रहे थे। भीमावाला पुल के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे कार सीधे शक्ति नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डाकपत्थर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया। डाकपत्थर पोस्ट से एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर अपनी टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

कार गिरने के बाद उसमें सवार चार लोग किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन एक महिला वाहन में ही फंसी रह गई। जब तक रेस्क्यू टीम उसे बाहर निकाल पाती, उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय इशरत पत्नी जीशान, निवासी ढकरानी के रूप में हुई है। शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत हो गई थी। राजपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News