Uncategorized
इस नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हुआ. अमरु बैंड में दिल्ली नंबर का मिनी ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
घटना के मुताबिक, गुरुवार शाम चंपावत से टनकपुर आ रहा मिनी ट्रक संख्या DL 1 LMB 8241 अमरु बैंड के नजदीक गहरी खाई में गिर गया. ट्रक के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर चालक का रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक लाए. जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से चालक को टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉ. आफताब अंसारी ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दियाजानकारी के मुताबिक वाहन में अकेला चालक 35 वर्षीय आदेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी दिल्ली अकेला था. पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद भी पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
















