Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

बड़ा फैसला:इन राज्यों से आने वाले यात्रियों को देनी होगी आरटी पीएसआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट

देहरादून। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले देख उत्तराखंड सरकार ने 1 अप्रैल से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत जो भी लोग केरल, कर्नाटका,महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या राजस्थान से सड़क मार्ग, हवाई मार्ग व ट्रेन से उत्तराखंड आ रहे हैं उन्हें आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। सरकार ने यह भी साफ कर दिया गया है कि जो भी लोग इन राज्यों से आ रहे हैं, अथवा उत्तराखंड के लोग सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्रीय गृह मंत्रालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

पैसठ साल से ऊपर के बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं व 10 साल से कम उम्र के बच्चों को ऐसे समय में ही यात्रा करने की छूट दी जाए, जब बेहद जरूरी हो तभी डिस्ट्रिक्ट प्रशासन कोविड-19 टेस्ट कराने की व्यवस्था एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और सभी बॉर्डर चेक पोस्ट में करें और जो भी यात्री पॉजिटिव आए वह केंद्र व राज्य सरकार की तमाम एस ओ पी का पालन करें, वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि राज्य के अंदर और राज्यों से उत्तराखंड आने के मूवमेंट और खाद्य सामग्री मैं किसी भी तरीके की रोक नहीं होगी। परन्तु यात्रीगण की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में निकली मां शोभायात्रा, जय मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News