Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

पंचेश्वर में मतदान से पहले गोपनीय तरीके से धनराशि बांटने का मामला,2,02620/रू0 की नगदी बरामद

चंपावत/लोहाघाट। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में कल दिनांक 13.02.2022 की मध्य रात्रि को जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रान्तर्गत FST टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए किमतोली नकोट तिराहा के पास वाहन संख्या – UK 03B 9731 बोलेरो में शिव शंकर पाठक पुत्र प्रयाग दत्त पाठक,निवासी ठाटा, तहसील लोहाघाट को अपने वाहन में बैठाकर लोगों को निर्वाचन हेतु धनराशि बांटते हुए 2,02620/रू0 की नगदी बरामद की गई।
उक्त संबंध में कोतवाली पंचेश्वर में NCR No- 02/2022 अंतर्गत धारा 171B/171E पंजीकृत कर बरामद धनराशि को कोषागार में जमा करने की कार्यवाही जारी है । घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है

FST टीम में:-
01- नवीन चन्द्र FST प्रभारी
02-HCP नरेश कुमार
03- कानि. मोहन मर्तोलिया शामिल थे।

संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News