Connect with us

उत्तराखण्ड

इस विभाग में भर्ती का रास्ता हुआ साफ

उत्तराखंड: राज्य के मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के 302 पदों पर होगी भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन के 302 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में टेक्नीशियन के अंतर्गत आईसीजी, रेडियोलॉजी, ओटी टेक्नीशियन, ऑडियोमेट्री, फिजियोथैरेपिस्ट व ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के कुल 302 पदों पर चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा नियुक्ति की जाएगी।

पिछले वर्ष चिकित्सा चयन बोर्ड ने इन पदो के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसके बाद बोर्ड ने उत्तराखंड हाई कोर्ट की इजाजत के पश्चात आंसर शीट जारी की। अब एक महीने के भीतर ही इन परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

जिसके पश्चात मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नियमित टेक्नीशियन व फिजियोथैरेपिस्ट ना होने के कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम चलाना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक सड़क हादसा!, गहरी खाई में जा गिरी बस, 10 की मौके पर ही मौत- Bus Accident

More in उत्तराखण्ड

Trending News