कुमाऊँ
विकास खण्ड धौलादेवी क्षेत्र में क्रिकेट मैच का आयोजन
दन्या, संवाददाता। क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति युवाओं की सबसे बड़ी रूचि देखने को मिलती है। खेल मैदान के अभाव में भी गांवों के बीच खेतों में क्रिकेट खेलना युवाओं के लिए एक अलग रोमांच प्रतीत होता है। वही क्रिकेट मैच देखने पहुचे क्रिकेट प्रेमी जो पहाड़ी उचे-नीचे डानों में बैठकर क्रिकेट मैच का आनन्द लेना अपने आप मे बहुत कुछ बया करता है।
आज युवा विकास समिति के द्वारा जागेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड धौलादेवी ग्राम पंचायत मॉडम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा ने किया। क्रिकेट मैच में विभिन्न गांवो से दर्जन भर टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महरा ने उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए महरा ने कहा युवाओं को पढ़ाई के साथ- साथ खेल जगत में भी अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर नही चूकना चाहिए। जो आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेणा के स्रोत होंगे। सभी मनुष्यों के लिए खेल व योग मन मस्तिष्क व शरीर को स्वस्त रखने का एक आधार है। आज के युग में खेलजगत में भी युवाओं को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होते हैं। जिसके साथ ही युवा अपना कैरियर बनाने में सफल होते है। इस मौके पर पूर्व प्रधान गौरी शंकर, उर्बा दत्त, खीमानन्द पालीवाल, मदन विष्ट, गोपाल पाण्डेय, दलीप सिंगवाल, प्रधान हेम लाल साह ,सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन रमेश चन्द्र, राधे राम, हरीश राम, बहादुर राम, गोपाल राम, बची राम, प्रकाश चन्द्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।