राष्ट्रीय
सोने में फिर आयी गिरावट, हुआ सस्ता
नई दिल्ली।भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को सोना 342 रुपये सस्ता होकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है , जबकि चांदी 2,007 रुपये कम होकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के कारण शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए. गुरुवार को सोना 45,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी पिछले कारोबार में 69,426 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
बता दें कि सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है।
कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
इंदौर में सोना, चांदी के भाव में कमी-
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 25 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 950 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 48125, नीचे में 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 68900 एवं नीचे में 68350 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे- सोना 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 68850 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।