Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली पुलिस ने देवलधार के विद्यार्थीयों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा की पाठ।

गोपेश्वर (चमोली)। सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, ग्वाड देवलधार में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात उ0नि0 श्री दिगम्बर उनियाल एवं उ0नि0 श्री योगेन्द्र सक्सेना ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क पर सुरक्षित रहने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होने यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता और यातायात नियमों का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने अपने जीवन और दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में अपनी शंकाओं और सवालों को पूछा, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों के प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया और उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने, यातायात के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों एवं आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु में तोड़ा रिकॉर्ड, 12 पदक जीतकर किया शानदार प्रदर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News