Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में चला बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर – दिनांक 16 जून 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रकाश सिंह बृजवाल के निर्देशन में जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के दौरान क्षेत्र में कोई भी बाल श्रमिक कार्यरत नहीं पाया गया।

अभियान के दौरान क्षेत्र के होटल, फल एवं सब्जी विक्रेताओं से संपर्क कर बाल श्रम उन्मूलन के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई कि कोई भी प्रतिष्ठान, दुकान, होटल अथवा ढाबों में बाल श्रमिकों को कार्य पर न लगाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री देवेश पांडे, CWC अध्यक्षा श्रीमती आनंदी अधिकारी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती मीनू पंत त्रिपाठी, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक श्रीमती संतोषी, तथा श्रम विभाग से कनिष्ठ सहायक श्री सूरज बिष्ट मौजूद रहे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

More in उत्तराखण्ड

Trending News