उत्तराखण्ड
सूचना विभाग में सहायक लेखाकार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित की गई बिदाई समारोह
अल्मोड़ा। सरकारी सेवा के दौरान अपनी कार्य दक्षता व व्यवहार से ही सफलता मिलती है यह बात श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने आज सूचना विभाग में सहायक लेखाकार मदन मोहन लाल आर्य के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाण्डे ने कहा कि श्री आर्या ने जिस दक्षता से साथ अपने कार्यो का निर्वहन किया वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। विदाई अवसर पर उन्हें अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुन्दर द्वारा स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
इस विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पंत, दयाकृष्ण काण्डपाल, अशोक पाण्डे, हरीश भण्डारी, निर्मल उप्रेती, कंचना तिवारी व सूचना विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।