कुमाऊँ
कुछ महीने पहले हुई थी पुलिसकर्मी की शादी,उठाया आत्मघाती कदम
हल्द्वानी। रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने आत्महत्या कर ली,इससे परिजनों में शोक की लहर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी मिली है कि कुछ ही महीने पहले सिपाही की शादी शिक्षिका से हुई थी। ये भी खबर है कि मृतक मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही उमेश चंद्र छड़ायल (30 वर्ष) पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात था और उसका घर हल्द्वानी में है। रविवार सुबह उमेश चन्द्र छडायल के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उमेश ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उमेश चंद्र 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे।पुलिस के अनुसार मृतक उमेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह 30 नवंबर से ड्यूटी से भी अनुपस्थित चल रहा था। बताया जा रहा है कि उमेश की करीब सात महीने पहले ही शिक्षिका से शादी हुई थी। मृतक सिपाही की पत्नी अल्मोड़ा स्थित एक स्कूल में पढ़ाती हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।