उत्तराखण्ड
खटीमा में एक घर में भीषण हुआ अग्निकांड, परिजनों में छाया मातम
उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के मुड़ेली इलाके में एक दुखद घटना घटी, जिसमें लकवाग्रस्त बुजुर्ग श्यामलाल गंगवार (79) की आग में जलकर मौत हो गई। यह घटना रविवार रात की है, जब श्यामलाल अपने कमरे में सो रहे थे और उनका परिवार दो मंजिल वाले मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। रात को उनके कमरे में अचानक आग लग गई, जिससे श्यामलाल अपनी शारीरिक स्थिति के कारण आग से बच नहीं सके और झुलसकर उनकी मृत्यु हो गई।परिजनों का कहना है कि श्यामलाल बीड़ी पीते थे और संभवतः बिस्तर में बीड़ी से आग लग गई होगी। आग की लपटें देख परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया।यह खटीमा में इस तरह की घटनाओं का पहला मामला नहीं है। इससे पहले 13 फरवरी 2024 को चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में एक दिव्यांग सेवानिवृत्त शिक्षिका की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से मौत हो गई थी। ठंड के मौसम में यह हादसा हुआ था, जब वह हीटर से गर्मी ले रही थीं और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।सर्दी के मौसम में इस तरह की आग से होने वाली मौतें आम हो गई हैं, विशेषकर उन बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जो शारीरिक रूप से असहाय होते हैं और आग से बचने में सक्षम नहीं होते। यह घटनाएं समाज और परिवार को यह समझाने का एक अवसर प्रदान करती हैं कि सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।