Uncategorized
लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
हरिद्वार के गागलहेड़ी रोड पर स्थित एक लकड़ी के गोदाम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को अतिरिक्त फायर टेंडर मंगाने पड़े और पानी की आपूर्ति के लिए पास की फैक्ट्री से मदद लेनी पड़ी। घटना रात 12:29 बजे की है, जब कंट्रोल रूम रुड़की को गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। फायर यूनिट भगवानपुर तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल को अतिरिक्त संसाधन जुटाने पड़े। दमकलकर्मियों ने मोटर फायर इंजन और होज़ पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लपटों के बढ़ते दायरे को देखते हुए एक और फायर टेंडर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मिलकर करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया। हालांकि, आग ने गोदाम के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आधे से ज्यादा गोदाम को जलने से बचा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर स्थानीय पुलिस और गोदाम स्वामी भी मौजूद थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


