Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बिचई के एक मकान में लगी आग,कड़ी मेहनत कर बुझाई


टनकपुर। जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिचई खटीमा रोड के समीप मुकेश चंद पुत्र स्व०भीम बहादुर चंद के मकान में अचानक आग लग गई, सूचना मिलते ही मोके पर अग्निशमन टीम अपने दस्ते के साथ पहुंचा आग की विकरालता से आस-पास आबादी में आग के फैलने का खतरा बनते देख अग्निशमन टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । घटनास्थल पर मौजूद मकान मालिक की बहिन मीना चंद पत्नी दीवान चंद ने बताया कि मुकेश चंद की डिप्रेशन के चलते दिमागी हालत ठीक नहीं है, सम्भवतः धूम्रपान के कारण आग लगना प्रतीत होता है। ।
अग्नि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं पायी गई। समान में डबल बेड, रजाई गद्दे ,टीवी, खिड़कियों की दरवाजे आदि घरेलू सामान जल गया । अग्निशमन टीम में गिरीश सिंह बिष्ट, मोहन सिंह थापा, नानक राणा, कृष्ण सिंह,उमेश राणा,त्रिभुवन प्रसाद,लक्ष्मण सामन्त,मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

– विनोद पाल

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News