कुमाऊँ
कार की एसी में लगी आग जल गई धूं धूंकर
हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी रोड में आज एक कार में अचानक आग लग गई, देखते देखते कार धूं-धूं कर जल गई। पीलीकोठी के पास देर शाम कार अचानक आग का गोला बन गई, कार सवार चालक ने किसी तरह भाग कर जान बचा ली। कार में आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बाद में मौके पर पहुँची दमकल टीम ने किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरनपुर उत्तर प्रदेश निवासी शरद वर्मा मुखानी चौराहे से गुजर रहे थे। जैसे ही वह पीलीकोठी चौराहे पर पहुँचे ही थे कि इस दौरान उनके कार की एसी में आग की लपटें तेज होने लग गई। कार चालक ने किसी तरह कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जहां आग की लपटें एकदम तेज हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन और पुलिस के टीम ने आग पर काबू पाया तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।