Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मुनस्यारी का सड़क संपर्क भंग,धारचूला में भारी बारिश

पिथौरागढ़। जिले में गत रात्रि हुई भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद हुए हैं। सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी और धारचूला तहसीलों में भी अत्यधिक बारिश हुई। मुनस्यारी को जोड़ने वाले दोनों मार्ग बंद है। वाहन फसे है। भारी बारिश से काली, गोरी, धौली, मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
गुरुवार रात्रि को मुनस्यारी में 85 एमएम बारिश हुई। भारी बारिश से थल मुनस्यारी मार्ग में गिरिगाव से गिनी बैंड तक तीन किमी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।

नाचनी के निकट नया बस्ती में लगातार मलबा आ रहा है। मार्ग में भूस्खलन से वृक्ष उखड़ कर सड़क पर आ गए है। जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग में कैथी बैंड के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। दो दर्जन से अधिक वाहन फसे है। बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा है। धारचूला तहसील क्षेत्र में 56.40 एमएम बारिश हुई। काली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। काली नदी धारचूला में 888.90 मीटर पर बाह रही है। यहां पर चेतावनी लेबल 889 मीटर है। तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग 65वे दिन भी बंद है। जिले भर में एक दर्जन मार्ग बंद है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अतिक्रमण कार्रवाई पर गरमाई सियासत विधायक सुमित हृदयेश बोले प्रशासन का रवैया तानाशाही, गरीबों के सिर से छीनी जा रही छत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News