Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की मुहीम को आगे बढ़ाते सामाजिक कार्यकर्त्ता टनकपुर में एक और खोली गई लाइब्रेरी

रिपोर्ट – विनोद पाल

सावन माह के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान रमैला आर्य की अध्यक्षता में जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का उद्घाटन ग्राम सैलानी गोठ टनकपुर में वेदांताचार्य महंत श्री स्वामी संध्या गिरी जी महाराज और सोमवार गिरी(माय जी )द्वारा किया गया आपको बता दें पूर्व एसडीएम हिमांशु कफल्टीया द्वारा जिए पहाड़ लाइब्रेरी की नीव रखी गई थी जिसके बाद अभियान को जारी रखते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ताओ और छात्र-छात्राओं द्वारा अब 15 वी लाइब्रेरी खोली गई है

मालूम हो इससे पूर्व उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने टनकपुर में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और बच्चों को नशे से दूर तथा किताबों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया था

वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी द्वारा दो पुस्तक दान अभियान के माध्यम से इन सब लाइब्रेरीयो की देख भाल करी जा रही है
इससे पूर्व तहसील टनकपुर, नगर पालिका टनकपुर, बनबसा,सल्ली, सूखीढांग , तलियाबांज,डांडा,बुडंम,ऊचौलीगोठ,छीनी गोठ,फागपुर,
ज्ञानखेड़ा टनकपुर सिटीजन लाइब्रेरी खोली जा चुकी है
लाइब्रेरी उद्घाटन में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी,भुवन कालौनी बंसत राय,सूरज चंद, नितिन बोहरा, हरीश प्रसाद,पवन राय, श्रीमती गीता राय, प्रिया पाण्डेय, कविता थापा,गौतम चंद, पदमनी दयाल, देवी दत्त पाण्डेय,प्रकाश पाण्डेय,कैलाश राय ,गुरु पाण्डेय,हरीश हैसियत,धीरज मौनी, दरबार सिंह महर, मोहित देवपा, जोगेन्दर सिंह, नितेश भट्ट सौरव नेगी आदि लोग मौजूद थे

यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए अच्छी खबर : उत्तराखंड में दिसंबर में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इस तरह करें आवेदन

More in उत्तराखण्ड

Trending News