Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग की जान ले ली

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा एम्स रोड पर हुआ था। कार ने बुजुर्ग मोहम्मद इस्लाम (62 वर्ष) को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस अब उसकी पहचान कार के नंबर के आधार पर कर रही है।

हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा चकनाचूर हो गया और सड़क किनारे स्थित दो छोटे खोखे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि ये खोखे रात के समय बंद थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। यदि यह हादसा दिन के समय हुआ होता, तो कई लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और संभावना है कि चालक नशे में था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

ऋषिकेश पुलिस ने मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम के रूप में की, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और ऋषिकेश के बनखंडी में किराए पर रहता था। वह कबाड़ी का काम करता था।

यह भी पढ़ें -  औचक निरीक्षण के लिए रायपुर स्टेडियम पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

More in उत्तराखण्ड

Trending News