Connect with us

Uncategorized

मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ा तापमान, 11 अप्रैल से प्रदेश में बदलेगा मौसम


उत्तराखंड में मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों में भी कुछ दिनों से तेज धूप सताने लगी है। लेकिन 11 अप्रैल से प्रदेश के सभी जिलों में तेज गर्जना के साथ-साथ झोकेदार हवा चलने के आसार हैं।

11 अप्रैल से प्रदेश में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इस हफ्ते सभी जिलों में मौसम बदलने से राहत मिलने के संभावना है। मौसम वैज्ञानिको की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 11 अप्रैल से प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ झोकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मैदानी इलाकों में बढ़ा तापमान
बीते रविवार के तापमान पर नजर डालें तो सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास हुआ। वहीं राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन के समय चटक धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी का अहसास हुआ।

पहाड़ों में भी हुआ गर्मी का अहसास
तापमान में बढ़ोत्तरी का असर मैदानी इलाकों के साथ-स आठ पहाड़ों में भी देखने को मिला। पंतनगर के तापमान की तरफ नजर डालें तो अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोत्तरी के साथ 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मुक्तेश्वर का तापमान एक डिग्री से अधिक बढ़ोत्तरी के साथ 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बच्चों के सामने खड़ा हुआ संकट,देंगे एग्जाम या खेलेंगे होली

More in Uncategorized

Trending News