उत्तराखण्ड
देहरादून में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की जान गई, परिवार में मचा कोहराम
देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा मंगलवार देर रात थाना राजपुर क्षेत्र में हुआ, जब तीन युवक बाइक से जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान उत्तरकाशी के रहने वाले 21 वर्षीय आदित्य रावत, 20 वर्षीय नवीन और 21 वर्षीय मोहित रावत के रूप में हुई। आदित्य और मोहित हाल ही में अग्निवीर के लिए चयनित हुए थे और जल्द ही ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे, जबकि नवीन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
घटना उस समय हुई जब तीनों युवक देर रात करीब सवा दो बजे राजपुर से घंटाघर की ओर जा रहे थे। सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को पुलिस ने तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले मोहित की मौत हुई, फिर दोपहर में आदित्य ने दम तोड़ा और शाम तक नवीन भी जिंदगी की जंग हार गया। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया।
देहरादून में यह कोई पहली सड़क दुर्घटना नहीं है। पिछले साल नवंबर में एक इनोवा कार दुर्घटना में तीन युवकों और दो युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि इस साल मार्च में एक मर्सिडीज चालक ने फुटपाथ पर चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया था। पुलिस इस ताजा सड़क हादसे की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

