कुमाऊँ
मूसलाधार बारिश से मजखाली में मकान ध्वस्त
रानीखेत। द्वाराहाट ब्लाक के मल्ली रियूनी मजखाली में पुराना रियासी मकान मूसलाधार वर्षा के चलते धराशाई हो गया। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य दूसरे हिस्से में मौजूद होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। विगत 3 दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। शुक्रवार को क्षेत्र में वर्षा थम गई। लेकिन मजखाली क्षेत्र मे मूसलाधार वर्षा ने कहर बरपा दिया। मल्ली रियूनी मजखाली में तेज बारिश के चलते गणेश राम का पुराना आवासी मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही हादसे के वक्त परिजन अपने चाचा के हिस्से वाले मकान के दूसरे भाग में मौजूद थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया।