Connect with us

उत्तराखण्ड

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुंए के गुबार देख मचा हड़कंप

हरिद्वार में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्टरी में सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठ रहा था यह देख लोगों में हड़कंप मच गया।इस बीच फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी काम रहें थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई हैं। सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों भीड़ भी मौके पर पहुंच गई।फैक्टरी में आग बुझाने में पानी के सात टैंकर लगे हुए है , लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। एक फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान भी हैं। वहां से लोगों को निकाल लिया है। टीम लगातार पानी की बौछार करती जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने 142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दिए नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में बताया बड़ा कदम

More in उत्तराखण्ड

Trending News