Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़, जाम और ट्रैफिक की परेशानी बढ़ी

नैनीताल में इस वीकेंड पर सैलानियों का मेला लग गया है। हर तरफ भीड़ का आलम है। झील किनारे से लेकर माल रोड तक हर जगह लोग ही लोग दिख रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां धीरे धीरे सरक रही हैं। सुबह से ही लोगों का आना जारी है। मौसम का मिजाज भी सैलानियों का साथ दे रहा है। कभी धूप खिल रही है तो कभी बादलों की ओट से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। लोग झील में नौकायन का मजा ले रहे हैं। कोई चिड़ियाघर घूमने पहुंचा है तो कोई रोपवे से ऊपर हिमालय दर्शन करने गया है।

इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। शहर के अंदर ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए रुसी बाईपास पर वाहनों को रोक दिया गया है। जिनके पास होटल की ऑनलाइन बुकिंग है और पार्किंग की व्यवस्था है उन्हें ही शहर में जाने दिया जा रहा है। बाकी को शटल सेवा से शहर भेजा जा रहा है। इससे शहर के बाहर लंबा जाम लग गया है। ट्रैफिक रेंगता नजर आ रहा है। पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जो लोग बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम जा रहे थे उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। भवानी गांव के पास जाम के कारण कई घंटों तक गाड़ियां फंसी रही। जहां पहले यह सफर एक से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाता था वहीं अब चार घंटे से ज्यादा लग रहे हैं। लोग थक हार कर सड़क किनारे उतरकर पैदल ही चलना शुरू कर रहे हैं। ऐसे में वीकेंड की छुट्टियों का मजा थोड़ी मुश्किलों के साथ लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहा। हल्की ठंड ने लोगों को सुकून दिया है। वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ और मौसम की खूबसूरती ने मिलकर नैनीताल को फिर से जिंदा कर दिया है। हालांकि ट्रैफिक और पार्किंग की दिक्कतें अब भी शहर की बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। फिर भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News