उत्तराखण्ड
वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए कड़े में फसा गुलदार, मचा हड़कंप
हल्द्वानी। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज में झाडिय़ों में शिकारियों द्वारा वन्यजीवों के शिकार के लिए लगाए गए कड़े में एक गुलदार के फंसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रिकुलाइजर रानी बाग रिसोर्ट सेंटर भेजा है।गुलदार के शिकारियों के कड़े में फंसे जाने से ऐसे में जंगल में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वन अधिकारियों के मुताबिक गुलदार फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू कर रानी बाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है जहां गुलदार का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। वयस्क गुलदार की उम्र करीब 8 साल के आसपास है।बताया जा रहा है कि गुलदार के शिकार के लिए लगाए गए कड़े में पैर फंसने से गुलदार हाथियों से बचाव को लेकर खोदी गई खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि गुलदार भाखड़ा रेंज के उदय लालपुर गांव के समीप जंगल के किनारे शिकारियों ने वन्य जीव शिकार के लिए कड़ा लगाया था जिसमें गुलदार फसा गया था।