उत्तराखण्ड
यहां महिला पर गुलदार ने किया हमला
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है बता दें कि चौबट्टाखाल- तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत दमदेवल रेंज में लगातार गुलदार के हमले की घटना आये दिन सामने आ रही है। रविवार को लगभग 5:30 पर विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पांथर में घास काट रही 36 वर्षीय महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
राजस्व उपनिरीक्षक दिनेश डोबरियाल ने बताया कि रविवार शाम लगभग 5 बज कर 30 मिनट पर ग्राम पांथर की सीमा में गांव से लगभग 100 मीटर दूरी पर नाप खेतों में घास काट रही 36 वर्षीय महिला गंगा देवी पत्नी विजय पाल सिंह ग्राम पांथर पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला के हाथ पैर पर गुलदार के पंजों के गंभीर चोट के निशान हैं ।महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में उपचार कराया गया ग्राम वासियों द्वारा गुलदार को नरभक्षी होने की आशंका जताई जा रही है इस संबंध में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
ग्राम प्रधान विकास पांथरी का कहना है कि लगातार गुलदार का हमला क्षेत्र में हो रहा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।वहीं उन्होंने कहा कि गुलदार के नरभक्षी होने की संभावना हो सकती है क्योंकि लगातार गुलदार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है साथ ही कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो ग्रामीणों द्वारा तहसील का घेराव किया जाएगा।