उत्तराखण्ड
गुलदार ने ग्रामीणों को बनाया अपना निवाला
हल्द्वानी।यहां कठघरिया फतेहपुर रेंज में घास लेने गए एक ग्रामीण को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है मृतक का शव सोमवार सुबह वन कर्मियों ने बरामद किया है।बाजूनियाहल्दू कठघरिया निवासी नत्थू लाल रविवार दोपहर घास काटने कठघरिया के जंगल में गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा तो इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई थी। वन विभाग की टीम ने नत्थू लाल का शव बरामद किया है। नत्थू लाल का शव क्षत-विक्षत हालत में था। संभवत घास काटने के दौरान गुलदार ने नत्थू लाल को निवाला बनाया होगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।