उत्तराखण्ड
नगर निकाय चुनाव के बीच हो गया बड़ा हादसा : चुनावी बैनर निकालते हुए हाई टेंशन तार की चपेट में आया शख्स, मौके पर हो गई मौत
देहरादून जिले के डोईवाला में नगर निकाय चुनाव के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। चुनावी बैनर उतारते हुए युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला डोईवाला क्षेत्र के अपर जौलीग्रांट का है।जानकारी के मुताबिक डोईवाला के दुर्गा चौक के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 साल का मनोज दो मंजिला छत से चुनावी बैनर उतार रहा था तभी अचानक से वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया।
बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक इस कदर झुलसा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।26 साल का मनोज विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला का रहने वाला था. कुछ दिनों बाद ही मनोज का शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद मनोज के घर में मातम पसर गया. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।