Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के छापे गांव की नदी के पार खेत में फंसे एक व्यक्ति को एनडीआरएफ एसडीआरएफ और दमकल के जवानों ने अपनी जान में खेल कर फंसे व्यक्ति की जान बचाई

रिपोर्टर भुवन ठठोला

ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के चांफ़ी गांव की नदी के पार खेत में फंसे एक व्यक्ति को एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की टीम ने खेत से सकुशल रैस्क्यू किया। नदी के पार खेत से तार लगाकर कराया गया रैस्क्यू।
नैनीताल जिले में भीमताल के समीप के चांफ़ी गांव में एक व्यक्ति नदी के पार खेत मे फंस गया। युवक के फंसने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग की टीम को तत्काल घटनास्थल पहुंचने की सूचना दी। नैनीताल और आस पास के क्षेत्रों में लगातार दो दिनों से बरसात हो रही है। बरसाती पानी से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नैनीताल जिले के ग्राम पांडे छौड़, चांफी भीमताल में 48 वर्षीय किशोरी लाल नाम के व्यक्ति के नदी पार खेत मे फंसने की सूचना आई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची तीनों टीमों ने समन्वय बैठाकर तार के माध्यम से युवक पहुंचे और फिर उसे रिवर क्रॉसिंग विधि से वापस इस छोर पर सुरक्षित ले आए। व्यक्ति ने टीम को बताया कि वह सवेरे खेत में काम करने गया था। उस समय नदी में पानी नहीं था, लेकिन कुछ देर बाद नदी में बहुत अधिक पानी आ गया। खेत के दोनों तरफ नदी में जल का अत्यधिक बहाव था। उसने नदी को पार करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो पाया। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर इसकी जानकारी उनके परिजनों और पुलिस को दी, जिसके बाद रैस्क्यू शुरू हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के अवसर पर यह रहेगा हल्द्वानी शहर का यातयात प्लान, घर से निकलने से पहले देखें जरूर

More in उत्तराखण्ड

Trending News