Connect with us

उत्तराखण्ड

खटीमा में कन्फेक्शनरी की दुकान में हुआ भीषण अग्निकांड, केक पेस्ट्री जलकर राख

नगर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की देर रात कन्फेक्शनरी की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण अग्निकांड हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों की सक्रियता से आग अन्य दुकानों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई, जिससे भारी नुकसान होने से बच गया। कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी में अग्निकांड की वजह से नुकसान हुआ है। यह कन्फेक्शनरी खटीमा सब्जी मंडी खड़ंजा रोड पर स्थित है। घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा दुकान में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। घटना स्थल पर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण की वजह से रास्ते के संकरा होने के कारण फायर टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फायर कर्मियों ने समय रहते दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया। यदि आग ज्यादा फैलती तो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। गनीमत रही आग फैली नही। और एक बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकदी सहित दुकान को अग्निकांड से भारी नुकसान हुआ है। फायर टीम के अनुसार अग्निकांड की प्रथम दृष्टया वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। फिलहाल फायर ब्रिगेड टीम ने दो वाहन पानी से दुकान में लगी आग पर कामयाबी पा ली है। फायर टीम में फायर अधिकारी राजेंद्र सिंह, फायर मैन भवान सिंह, प्रदीप सिंह और चालक प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में नशेड़ी ने घर घुसकर लगाई आग, 11 लोग झुलसे

More in उत्तराखण्ड

Trending News