Connect with us

Uncategorized

सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक अपने कार्यालय विमल कुंज छोटी मुखानी में संपन्न हुई।

हल्द्वानी
आज सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक अपने कार्यालय विमल कुंज छोटी मुखानी मैं संपन्न हुई।
आज की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर सभी सदस्यों के संग विचार विमर्श हुआ और सभी की सलाह पर कार्यक्रम तय किए गए जिसमें आगामी 4 सितंबर को होने वाले सालाना कार्यक्रम को तय कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।

संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सारथी का लक्ष्य जनसेवा सेवा भाव है और
आगामी कार्यक्रम की जिम्मेदारी बांटते हुए सभी विषयों पर विस्तृत बात कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निवेदन किया।

अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि
इस वर्ष भी यह होने वाला कार्यक्रम हम सबकी मेहनत से अपार सफलता को प्राप्त होगा है
उन्होंने सभी से समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया

बैठक का संचालन समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी ने किया

आज के कार्यक्रम में संस्थापक संयोजक नवीन पंत, श्रीमती सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,जाकिर हुसैन,राजेश पंत,आनंद आर्य,दीक्षा पंत पांडे,मंजू सनवाल,गीता बेलवाल,शीला भट्ट,हेमा जोशी,तनुजा टकवाल,मीना शाही,सोना तिवारी,रमा जोशी,भावना पांडे, इंद्रा बिष्ट,सुनीता उपाध्याय,संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने 205 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक पकड़ा

More in Uncategorized

Trending News