Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वृक्षों के बचाव को लेकर ज्ञापन दिया

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू तथा सदस्य पूजा लटवाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी मुखानी चौराहे से रामनगर को जाने वाले मार्ग पर लगे वृक्षों को संरक्षण देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन दिया।
इस दौरान संस्था सचिव नन्दकिशोर आर्या, पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हल्द्वानी मुखानी चौराहा से रामनगर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई वर्षों पुराने वृक्ष लगे हुए हैं जो मार्ग की सुंदरता एवं पर्यावरण को बनाए रखने के लिए लगाए गए थे। लेकिन वर्तमान में शहर की बढ़ती आबादी और व्यवसायिक दृष्टि के चलते कुछ लोगों के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए मार्ग पर लगे वृक्षों पर प्रचार प्रसार एवं लाइट की सजावट करने के बहाने करंट लगाकर और ठेले व फड़ वालों के द्वारा वृक्षों के नीचे आग लगाकर वृक्षों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंतन करने का विषय है, क्योंकि स्वस्थ जीवन और पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी का भोजन, हवा, पानी एवं अन्य जरूरतें पर्यावरण पर ही निर्भर हैं।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने पर्यावरण को बचाए रखकर उसकी रक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि बिना वृक्षों के हमको शुद्ध वातावरण प्राप्त नहीं हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में योगेन्द्र कुमार साहू, नन्दकिशोर आर्या, बलराम हालदार, पूजा लटवाल, पंकज तिवारी, राजेश साहू,ममता रावत,संदीप यादव, निलेश गुप्ता, पवन शर्मा,अमन कुमार, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बस हादसे में लोगों की मौत अन्य गंभीर रूप से घायल।
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News