उत्तराखण्ड
रुड़की में नाबालिग छात्र का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रूड़की मे ट्यूशन पढ़ने जा रहे नाबालिग छात्र का करीब 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और छात्र को एक सुनसान स्थान पर ले गए। जहां पर शरारती लड़कों ने छात्र को डंडो और बेल्ट से पीटा। और आरोप है कि लड़कों ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस के दी गयी जानकारी के अनुसार 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, ने FIR दर्ज कर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम को करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. तभी रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती स्कूटी मे बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के एक सुनसान स्थान मे ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया। और काफी भीड़ जुटने के बाद भी वह पीटते रहे। उन सभी आरोपियों ने रितेन का फोन भी पटककर तोड़ दिया और फिर वहा से भाग निकले।
आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड दिया है।कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधारित तीन नामजद और नौ अज्ञात समेत सभी पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो के अनुसार पर हमलावरों को ढूंढा जा रहा है । उन्होंने बताया कि नबालिक छात्र से मारपीट करने वाले युवक भी नाबालिग हैं।
















