Connect with us

Uncategorized

दुखद : गंगा नदी में समाया पिकअप वाहन, एक लापता दो ने छलांग लगाकर बचाई जान

टिहरी। रविवार आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। नैनबाग थाना क्षेत्र के सुमन क्यारी चौकी अंतर्गत एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहराई में नदी में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे।घटना की सूचना मिलते ही नैनबाग पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि दो लोग हादसे के समय वाहन से उछलकर बाहर गिर गए, जबकि दो अन्य पिकअप वाहन में ही फंसे रह गए।बचाव दल ने एक घायल को नदी में फंसे वाहन से बाहर निकाल लिया है, जिसकी हालत गंभीर है और उसे देहरादून रेफर किया गया है। दूसरे घायल को भी प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेजा गया है।हादसे के बाद से एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने स्थानीय दुकानों और कुम्हारों से ख़रीदे बर्तन, UPI से पेमेंट कर किया प्रोत्साहित

More in Uncategorized

Trending News