Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड जल संस्थान के नाम पर एक मोबाईल नंबर से उपभोक्ताओं को फर्जी व्ट्सप मैसेज करने का मामला आया सामने, रहे सावधान

चम्पावत – मोबाईल नं0-8798826680 से उत्तराखण्ड जल संस्थान, चम्पावत के पेयजल उपभोक्ताओं को फर्जी Whatsapp message भेजे जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मोबाईल नंबर के माध्यम से उत्तराखण्ड जल संस्थान, चम्पावत के पेयजल उपभोक्ताओं को Whatsapp message भेजे जा रहे है, जबकि विभाग द्वारा उक्त प्रकार की कोई प्रकिया नहीं अपनायी जा रही है एवं ना ही उक्त मोबाईल नं0-8798826680 जल संस्थान विभाग से सम्बन्धित है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News