उत्तराखण्ड
यमुनोत्री धाम में दर्दनाक घटना, महिला ने फूलचट्टी पुल से लगाई यमुना में छलांग, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री धाम से दुखद खबर सामने आई है। यहां फूलचट्टी के पास स्थित मोटर पुल से एक महिला ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम तुरंत पहुंची और महिला की तलाश शुरू की गई।जानकीचट्टी चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। प्राथमिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेजा जाएगा।फिलहाल महिला की पहचान और इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।



