उत्तराखण्ड
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया
संवाददाता – शंकर फुलारा
तेरी आंखों को नैनीताल लिखता हूं
हल्द्वानी। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत अंतरराष्ट्रीय) द्वारा कल 11 जून 2023 को जंगल फिएस्टा हल्द्वानी में बड़े हर्ष के साथ कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली, आगरा, मथुरा, बाजपुर, रुद्रपुर, पंतनगर, पिथोरागढ़, हल्द्वानी व विभिन्न शहरों से आए कवियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ओखलकाण्डा के युवा कवि संजय परगाँई ने भी अपना काव्यपाठ किया।
युवा कवि संजय परगाँई ने अपने मुक्तकों व गीत से महफिल में समा बांधी। कवि संजय ने अपने मुक्तक तेरे नाम का दिया, गैलरी की तस्वीर बनना है, तुम्हारे घर के सामने से व अपने गीत तेरे प्यार में डूबा तेरी आँखों को नैनीताल लिखता हूं से कवि सम्मेलन की मेहफिल लूट ली। कवि संजय को बुलंदी संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान व पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में आगरा के नवीन आर्या व हरीश भदौरिया, दिल्ली के अभिषेक मिश्रा, मथुरा की अंजू शर्मा, बाजपुर की ममता वेद, पिथोरागढ़ के गुमनाम पिथौरागढ़ी, पंतनगर से के पी सिंह, हल्द्वानी से इंद्रा तिवारी, कन्हैयालाल, योगेश, ललित, कमल व सामाजिक कार्यकर्ता नरेश खनवाल आदि मौजूद थे।
बुलंदी संस्था ने इससे पहले नवंबर माह में उत्तराखंड का सबसे बड़ा धरातलीय कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव रुद्रपुर शहर मे आयोजित करवाया था l जिसमे देश भर से आये 300 कलमकारों ने काव्य पाठ किया था |
बुलंदी संस्था ने वर्ष 2021 एवं 2022 में 207 घण्टे और 400 घण्टे अनवरत वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित करवा के दो बार विश्व रिकोर्ड बना चुकी है l जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ किया गया है l
बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाज़पुर से संचालित होती हैं, जिसका उद्देश्य सभी नवोदित कलमकारो को मंच प्रदान करना हैं, जिसके लिए संस्था निरंतर नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं|
















