Uncategorized
हल्द्वानी के ट्यूलिप कालोनी में मिला जहरीला सांप
हल्द्वानी के तीनपानी स्थित ट्यूलिप कॉलोनी में आज एक जहरीला सांप पाया गया, स्थानीय कॉलोनी निवासियों की शिकायत पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांप को रेस्क्यू किया, जिसके बाद शाम को मकान में छिपे साँप को वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी से पकड़ कर एक थैली में कैद किया। उसके बाद उसे जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग की टीम ने बताया कि रोजाना हल्द्वानी के आस पास से 6 से 7 सांप उनकी टीम द्वारा पकड़ कर जंगल मे छोड़ा जा रहा है। सांप पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में सुरेश नेगी शामिल थे। नेगी ने बताया पकड़ा गया सांप धामिन था।