उत्तराखण्ड
हंस फाउंडेशन संस्थापक माता श्री मंगला जी के जन्मदिवस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित
बनबसा – आज दिनांक 16/10/2024 दिन बुधवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता श्री मंगला जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलबन्दगोठ बनबसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कपड़े वितरित किए गये तथा बच्चों द्वारा माता श्री मंगला जी के जन्मदिवस को केक काटकर धूमधाम से मनाया गया
जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल पिंकी चौधरी नें बताया हंस फाउंडेशन द्वारा चम्पावत जिले में एंबुलेंस, डायलिसिस सेन्टर,कान की मशीने और भी कार्य किए गए जो समाज हित में सराहनीय हैं
कार्यक्रम में कपिल भार्गव भजन गायक बनबसा,ईशु अग्रवाल, हिमांशु पाण्डेय, ध्रुवेंद्र सिंह चौहान,सौरभ कापड़ी, नवीन पाण्डेय, दरबान सिंह मेहरा, आदि लोग उपस्थित थे














