Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा किया गया हरेला बोने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मल्लीताल स्थित गोवर्धन हॉल में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला महोत्सव की हरेला के बीच बोन के साथ शुभारंभ कर दिया गया हैं जिसमे लेक सिटी वेकफेयर क्लब की सभी महिलाओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में एकत्रित होकर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। यह कार्यक्रम 16 जुलाई तक चलेगा।

लेकसिटी वेलफेयर क्लब प्रगति जैन बताया कि हरेला पर्व ओर उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जाता है। इसका आध्यात्मिक पक्ष के साथ वैज्ञानिक पक्ष भी इसमें खरा उतरता है। हरेला को लेकर पुराणिक महत्व माना जाता है कि किसान अपनी खेती करने से पहले आने बीजो का परीक्षण करता था जिस से उन्हें पता चलता था कि बीच समृद्ध है या नही। माना जाता था कि जिसका हरेला सबसे ज्यादा अच्छा होता था तो उसकी खेती भी अच्छी होती थी।

वही क्लब सदस्य जीवंती भट्ट ने बताया उत्तराखंड की पौराणिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लेक सिटी वेलफेयर क्लब हरेला पर्व को हर साल घूमधाम मनाया जाता है जो इस वर्ष 15 व 16 जुलाई को मनाया जाएगा जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आईजीत किये जायेंगे और महिलाओं द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति पेश की जायेगी उनका कहना है की आज नई पीढ़ी अपनी पौराणिकता से दूर होती जा रही है वह इन सब को जाने और देश दुनिया मे अपने कल्चर को आगे बढ़ाए जिस उद्देश्य से लेक सिटी वेलफेयर क्लब हर साल हरेला महोत्सव मनाती आ रही है इस वर्ष भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। महिलाएं मौजूद थी ।कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, प्रभा नैथानी, सविता कूलोरा, दया कुंवर, डॉक्टर पल्लवी, टुसि साह, रेखा जोशी, तनु सिंह, लीला जोशी, खष्टी बिष्ट
डालाकोटी, हेमा भट्ट, रानी साह, ज्योति ढौंडियाल, अमिता साह, दीपा रौतेला, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, मंजू बिष्ट, गीता साह, जीवंती भट्ट, विनीता पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, आभा साह, मधुमिता, सोनू साह, कार्यक्रम में शामिल हुए

यह भी पढ़ें -  इन शिक्षकों पर गिर सकती है बर्खास्तगी की तलवार

More in उत्तराखण्ड

Trending News