Connect with us

उत्तराखण्ड

ज्वैलर्स तथा शराब की दुकान में सेंधमारी कर सिलसिलेवार चोरी की घटना को दिया था अंजाम, आया पुलिस की गिरफ्त में

थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर स्वय की *शुभ ज्वैलर्स के नाम से बैलपडाव बाजार में स्थित दुकान में अज्ञात चोरो द्वारा पीछे की दीवार तोडकर* दुकान में रखे चाँदी से आभूषण, मूर्ती, चाँदी गिलास चम्मच प्लेट , सिक्के ग्राम 02 सिक्के, टॉप्स चाँदी, बाली, चाँदी की अंगूठी व पुरानी चाँदीआदि *चोरी करना* व पास में बैलपडाव बाजार में स्थित अंग्रेजी व *देशी शराब की दुकान में भी सेंधमारी कर विदेशी मदिरा की बोतलो सहित गल्ले में रखे रूपये मिलाकर कुल 24840/- रूपये* (चौबीस हजार आठ सौ चालिस रूपये ) व *देशी दुकान के गल्ले से 4270/- रूपये (चार हजार दौ सौ सत्तर) चोरी कर के सम्बन्ध* में दी गयी थी जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर *अज्ञात चोरों* के विरूद्ध धारा 305(A) /331(4) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। *अज्ञात चोरों की तलाश बरामदगी हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त चोरियों के शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में* *क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण* में पुलिस टीम गठित किये जाने के निर्देश पर *श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष कालाढूगी नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त को *ग्राम गैबूआ खास के पास बन्द पडे पुराने धर्मकाटे के पास से गिरफ्तार* किया गया जिसने अपने पास चोरी किये गये आभूषण व रुपयो में बटवारे में अपने हिस्से में आयी चाँदी व रूपये बरामद कराये गये। जिसमें एक आयताकार चांदी का टुकडा वजन लगभग 150 ग्राम व 02 छोटे पर्स जिस पर अंग्रेजी में शुभ ज्वैलर्स लिखा है व एक पायल की पन्नी जिस पर SVR -70 आदि अंकित है व 5070/- रूपये बरामद कराये गये। *पूछताछ में बताया गया कि वह व उसका साथी वीरू पुत्र उधन सिंह* निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर दिनाँक 02.09.2024 की रात्रि में शुभ ज्वैलर्स व देशी व विदेशी शराब की दुकान में चोरी की थी जिसमें उनके द्वारा चांदी के आभूषणो को पिंगलाकर आपस में बॉट लिया था उसके हिस्से में आये रूपये व चाँदी बरामद करा दी गयी। वीरू उपरोक्त के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हिमालय के संरक्षण की पहली जिम्मेदारी हमारी : सीएम धामी

गिरफ्तार अभियुक्त- नेता सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवाँ जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष

बरामदगी विवरणः-एक आयताकार चाँदी का टुकडा वजन लगभग 150 ग्राम व 02 छोटे पर्स जिस पर अंग्रेजी में शुभ ज्वैलर्स लिखा है व एक पायल की पन्नी जिस पर SVR -70 आदि अंकित है तथा 5070/- रूपये

More in उत्तराखण्ड

Trending News