उत्तराखण्ड
छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय सेमिनार
नैनीताल जिले के बड़े निर्यातकों औऱ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहे छोटे उद्यमियों का एक दिवसीय सेमिनार हल्द्वानी जिला उद्योग केंद्र में आयोजित हुआ। निर्यातकों को किस तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं, छोटे उद्यमी अपने कारोबार को कैसे बढ़ा सकते हैं। इस मसलों पर चर्चा हुई।
निर्यातकों औऱ उद्यमियों की विदेश व्यापार भारत सरकार के सहायक महानिदेशक के साथ चर्चा हुई, उद्यमियों के मुताबिक कारोबार के दौरान सामने आने वाली मार्केटिंग की दिक्कत पर खासा विचार विमर्श हुआ, उद्यमियों के अनुसार इस सेमिनार के दौरान उनको हर सम्भव मदद का आश्वासन मिला है। विदेश व्यापार भारत सरकार के सहायक महानिदेशक के मुताबिक़ हर जिले से एक या दो ऐसे स्थानीय उत्पाद चुने जाने हैं, जिससे उस जिले को पहचान मिले और उस उत्पाद को निर्यात किया जा सके, इसके अलावा उद्यमियों की मार्केटिंग से जुड़ी समस्या सामने आ रही है जिसको उच्चाधिकारियों के सामने रखा जाएगा।