Connect with us

Uncategorized

25 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर अरेस्ट

मीनाक्षी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करहने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बायपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से एक महिला की तलाशी ली.महिला के पास से पुलिस ने 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है. महिला की पहचान मीना बेगम पत्नी नूर हसन निवासी उतर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.महिला तस्कर ने पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को वो नजीबाबाद से सप्लाई कर देहरादून लाई थी. जिसे वह देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में थी. तस्कर से पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में भी जानकारी मिली है. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की गाइडलाइन, पढ़ें बचाव के लिए क्या करें

More in Uncategorized

Trending News