उत्तराखण्ड
दो किलो अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई — एसपी ने टीम को ₹2000 का इनाम देने की घोषणा
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के के कुशल नेतृत्व में चल रहे अवैध नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर शाम एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को दो किलो छह ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान और कोतवाल अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम बागेश्वर–कपकोट मार्ग पर पंद्रहपाली तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल संख्या यूके 08R–7019 पर सवार एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र स्व. दुर्गा राम, निवासी बदियाकोट, थाना कपकोट के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो छह ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और न्यायालय में पेश किया गया।
एसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की सराहना करते हुए ₹2000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान, कोतवाल अनिल उपाध्याय, एसएसआई खष्टी बिष्ट, हेड कांस्टेबल राजभानु बिष्ट, भुवन बोरा, जय कुमार, संतोष सिंह और राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।
चार दिन पूर्व भी एसओजी और कोतवाली पुलिस ने एक चरस और एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था। लगातार मिल रही सफलता ने पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान को और गति प्रदान की है।





























